श्री बदरीश पंडा पंचायत द्वारा परंपरागत पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य श्री बद्रीनाथ धाम में आयोजित किया गया

प्रदीप कुमार

बद्रीनाथ/श्रीनगर गढ़वाल। श्री बदरीश पंडा पंचायत द्वारा परंपरागत पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन श्री बद्रीनाथ धाम में किया गया।
दो दिवसीय आयोजन में 6 सितंबर को तप्तकुंड में भगवान श्री कृष्ण (लडडू गोपाल) का जन्म पूजन,अभिषेक,आरती इत्यादि संपन्न किया गया। और 7 सितंबर को मां उर्वशी मंदिर से बद्रीनाथ मंदिर होते हुए तप्तकुण्ड तक भव्य जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गई।


इस शुभ अवसर पर लोकगायक सुनील पोखरियाल और अनुराग ममगाई द्वारा भव्य व सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
ग्राम साल्डा,पौड़ी गढ़वाल से आए कुशल वाद्यकारों ने अपने वाद्ययंत्रों (ढोल-दमौ) की गूँज के साथ इस उत्सव में स्फूर्तिदायक ऊर्जा का संचार किया। महोत्सव में पूज्यनीय रावल,नायब रावल,आचार्य भाष्कर जोशी,धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपियाल,नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, बद्रीनाथ मंदिर अधिकारी चौहान,वेदपाठी रविंद्र भट्ट,वेदपाठी अमित बंदोलिया,वेदपाठी सौरव कोठियाल,धरणीधर महाराज,बालानंद महाराज,व्यापार सभा अध्यक्ष जसवीर मेहता,उपाध्यक्ष जवाहर लाल भट्ट,महामंत्री वीरेंद्र रानाकोटी,कोषाध्यक्ष सतीश डिमरी, बदरीश पंडा पंचायत परिवार के समस्त परिवार के साथ साथ क्षेत्र के सभी समाजों के प्रतिनिधि एवं सभी समाजों की मातृशक्ति शामिल हुई।
महोत्सव के सफल और भव्य आयोजन के लिए बदरीश पंडा पंचायत के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मदनलाल डंगवाल और उनके समस्त सदस्यों को बहुत बहुत बधाई, जिनके प्रयास और मेहनत से कार्यक्रम भव्य और निर्विघ्न संपन्न हुआ।


सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के साथ साथ श्री बद्रीश कीर्तन मंडली तप्तकुंड के अध्यक्ष सुर्दशन डोभाल और मंडली के समस्त सदस्यों और बदरीश युवा पुरोहित संगठन के अध्यक्ष श्रीकांत बडोला जी एवं उनके सभी युवा पदाधिकारियों व सदस्यों को बहुत बहुत आभार
आप सभी के सहयोग से श्री बदरीश पंडा पंचायत ने यह आयोजन निर्विधन संपन्न किया।सदैव आप सभी का सहयोग और साथ पंचायत को मिलता रहेगा।