प्रधानाचार्य डॉ. रविंद्र सैनी “सैनी महासभा हरिद्वार” के द्वारा सम्मानित

हरिद्वार- 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर देर शाम एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ. रविंद्र सैनी को “सैनी महासभा हरिद्वार” के द्वारा सैनी आश्रम ज्वालापुर में सम्मानित किया गया। सैनी समाज के वरिष्ठजनों ने स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. रविंद्र सैनी ने शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए, अंग्रेजी हिंदी साहित्य में, राजनीतिक क्षेत्र में अपना एक स्थान बनाया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के द्वारा समाज सेवा करना, शिक्षा क्षेत्र में राज्य का सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त करना जिसके अंतर्गत 2 वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया है, उनके हिंदी अंग्रेजी के काव्य संग्रहोँ का मुख्यमंत्री के द्वारा विमोचन किया जाना, प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मान, पुरस्कार प्राप्त कर समाज में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाना उनकी उपलब्धियां हैँ जिनके द्वारा उन्होंने अपने नाम सहित सैनी समाज के नाम को भी रोशन किया है। वक्ताओं ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का भी आभार जताया जिन्होंने डॉ. रविंद्र सैनी को शिक्षा के क्षेत्र में अपना सांसद प्रतिनिधि बनाया है। इससे पूर्व मेजर जनरल सेवानिवृत्त बी.सी. खंडूरी ने डा. रविंद्र सैनी को अपने मुख्यमंत्री रहेते जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया था। डा. सैनी दो बार भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भी रह चुके हैं। डॉ. धूम सिंह सैनी कार्यक्रम सँयोजक, मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री दर्जाधारी वीरेंद्र सैनी, पूर्व तहसीलदार सुशील सैनी, हरिद्वार के जाने-माने समाजसेवी विशाल गर्ग, महाराज रविंद्रानाथ, राष्ट्रीय स्तर पर खेल क्षेत्र मे पहचान बनाने वाले भारत भूषण ने उन्हें सम्मानित किया। डॉक्टर सैनी ने “सैनी सभा हरिद्वार” के द्वारा किए गए इस सम्मान को अभूतपूर्व बताया तथा समस्त पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान से उन्हें और अधिक ऊर्जा के साथ, समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।