एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंसड इंस्टीट्यूटस उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी जी के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की

देहरादून- एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंसड इंस्टीट्यूटस उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी जी के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने कुलपति के समक्ष विभिन्न कॉलेजों के विभिन्न कोर्सों जिनका वर्तमान सत्र हेतु विश्वविद्यालय की निरीक्षण टीम द्वारा निरीक्षण करके अनुमोदन किया जा चुका था लेकिन उनके वह कोर्स समर्थ पोर्टल पर प्रदर्शित न होने के कारण उनमें हुए ऐडमिशन अपलोड नहीं किये जा सके का मुद्दा उठाया कुलपति महोदय ने बताया कि ऐसे सभी प्रकरणों की फाइलें अनुमोदन कर राज भवन भेज दी गई है और राजभवन से वार्ता कर उन्हें शीघ्र निस्तारित करने का प्रयास किया जा रहा है इस संबंध में कुलपति महोदय ने बताया कि उनकी राज्यपाल महोदय से वार्ता हो चुकी है इसी तरह की समस्या कुछ कॉलेजों की जिन्होंने अपने कोर्स हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में ट्रांसफर किए थे इसके लिए भी कुलपति महोदय ने बताया कि उनकी फाइलों पर भी राज भवन में शीघ्र निस्तारण की कार्रवाई हो जाएगी इसके साथ-साथ कुलपति महोदय ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के हित में कई व्यवस्थाओं को ऑनलाइन किया गया है उन्होंने बताया की छात्र द्वारा डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के एक सप्ताह में ही छात्र को डिग्री मिल जाएगी इसी तरह से माइग्रेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने पर उसी दिन माइग्रेशन ऑनलाइन अपलोड हो जाएगा विश्वविद्यालय से आरटीआई में सूचना निर्धारित समय पर ऑनलाइन ही प्राप्त हो जाएगी कुलपति ने बताया की विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए रिवैल्युएशन की व्यवस्था नहीं थी अब विश्वविद्यालय में रिवैल्युएशन की व्यवस्था भी शुरू की गई है जिसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे इसी तरह से जिन छात्रों का पिछले 4 वर्षों से किसी एक पेपर के छूटने के कारण या किसी अन्य कारण से रिजल्ट रुका हुआ था उनका भी वन टाइम सेटलमेंट हो जाएगा कुलपति ने बताया की विश्वविद्यालय छात्रों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है इसी के साथ-साथ कुलपति जी ने बताया की कॉलेजों की समस्याओं को हल करने के लिए ग्रीवेंस पोर्टल भी लॉन्च किया गया है जिसमें शिकायत करने के 3 दिन के अंदर समस्या का समाधान हो जाएगा कुलपति ने बताया की सभी कॉलेजों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु नेक एक्रीडिटेशन 2025 से पूर्व करवा लेना चाहिए उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर कॉलेजों के प्रिंसिपल्स के साथ ऑनलाइन मीटिंग और सेमिनार आयोजित किए जाएंगे जिससे विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के स्टाफ अपडेटेड रहे प्रतिनिधि मंडल में निशांत थपलियाल और जितेंद्र यादव शामिल थे। डॉक्टर सुनील अग्रवाल अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंसड इंस्टीट्यूटस उत्तराखंड