एस.जी.आर.आर.इण्टर कालेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डा.रवीन्द्र सैनी को मिला 2 वर्ष का सेवा विस्तार

सहसपुर -एस.जी.आर.आर.इण्टर कालेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डा.रवीन्द्र सैनी 31 अगस्त 2023 को अपनी अधिवर्षता पूर्ण चुके हैं। राज्य सरकार के द्वारा उन्हें शिक्षा क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए, समाज सेवा में अपना योगदान देने के लिए, समाज के सहयोग से विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए भौतिक सँसाधन जुटाने के लिए, बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर देने के लिए, अँग्रेजी साहित्यिक सृजन के लिए, प्रति वर्ष छात्र सँख्या मे वृद्धि होने के परिणाम स्वरूप, विभिन्न सामाजिक सँस्थाओँ के द्वारा सम्मानित होने पर प्रदेश के सर्वोच्च शैक्षिक पुरस्कार”शैलेश मटियानी पुरस्कार”प्राप्त करने के पश्चात महानिदेशक शिक्षा के द्वारा उन्हें दो वर्ष की सेवा विस्तार प्रदान किऐ जाने के आदेश के फलस्वरूप आगामी दो वर्ष तक प्रधानाचार्य के पद पर कार्य करते रहेंगे। प्रधानाचार्य डा.सैनी ने विभाग, सरकार, विद्यालय प्रबंधक का आभार जताया है तथा विश्वास दिलाया है कि वह अपनी सामर्थ्य के अनुसार विद्यालय तथा छात्र हित में निष्ठा के साथ कार्य करने का यथासंभव प्रयास करेंगे।