GIC बड़कोट में पुलिस ने लगायी पाठशाला

बड़कोट- छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर व यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ।
स्कूली छात्र-छात्राओं व आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभाव व अन्य सामजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में आज 18.08. 2023 को बड़कोट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक बड़कोट, संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में जनजागरूकता शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं को समाज में फैल रहे नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी गयीl विशेषकर समाज के युवा वर्ग में फैल रही विसंगतियों /दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रुप से जागरूक किया गया। नशे के दुष्प्रभाव के अतिरिक्त पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, साइबर, महिला संबंधी अपराधों एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी सचेत किया गया। आपातकालीन नं0 112, उत्तराखंड पुलिस एप्प व गौरा शक्ति फीचर की जानकारी देते हुये एप्प पर पंजीकरण करने हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर यातायात उप निरीक्षक विरेंद्र सिंह पंवार, महिला उप निरीक्षक दीप्ति जगवान,कॉलेज के प्राचार्य श्री मनोज कुमार, अन्य शिक्षक व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे l