हल्द्वानी – 4 अगस्त से 17 अगस्त के बीच हल्द्वानी के आसपास के 20 गाँवों में फलदार पौधे भेंट किए गए और लगाए गए. आज 17 अगस्त को श्री भुवन लोसाली व BDC सदस्या श्रीमती विद्या लोसाली के सहयोग से पूर्वी खेड़ा, गौलापार में ग्रामीणों को फलदार पौधे भेंट किए गए. कल 18 अगस्त को वार्ड 58, हल्द्वानी में 10 बजे sparoman श्री गुलाब नेगी के स्कूल में, शाम 4 बजे शांतिपुरी श्री मुन्ना Koranga के इंस्टिट्यूट में व 5 बजे शांतिकुंज ,Halduchaud में इच्छुक लोगों को पौधे भेंट किए जाएंगे.
इस बीच मुझे बहुत से महानुभावों ने अपना अमूल्य समय देकर सहयोग किया. संजय पांडे , गोपाल जोशी, बी डी खोलीया , अजय उपरेती , राजेन्द्र अधिकारी, उमेश बिष्ट, प्रताप रैकवाल, महेश गंगोला, रिमपी बिष्ट , रिंकू पाठक , कीर्ति पाठक, संजय Nigaltiya , मदनमोहन पुरोहित, देवेन्द्र बिष्ट, हरीश बिष्ट , Deepanshu, मनोज जोशी, उमेश कुमार, बलवंत मेहरा, हरीश जोशी, रमेश जोशी , खुरयाखता दुग्ध संघ अध्यक्ष/सचिव, नवीन मंडल , उमेश भट्ट, प्रमोद दानू , रमेश आर्य, डी एस रैकवाल, चंदन सिंह मनराल , भूपेश जोशी, भुवन आर्य, रमेश देवपा, इंद्रजीत मंडल, मोहित सरकार आदि सज्जनों का विशेष सहयोग मिला .
हल्द्वानी क्षेत्र के कार्यक्रम हफ्ते दस दिन में पूरे हो जाएंगे, इसके बाद रुद्रपुर व रामनगर क्षेत्र में प्रयास रहेगा. अभी तराई क्षेत्र में जल भराव (water logging) की स्थिति है इसलिए वहां देर से पौधे लगाना ही उचित होगा वरना पौधों के गलने की संभावना रहती है.
आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली को बढ़ाना, पेड़ लगाना, भूगर्भ जल संरक्षण के प्रयास नितांत आवश्यक हैं. आइए हम सब मिलकर प्रयास करें.
डॉ आशुतोष पंत
आयुर्वेद चिकित्सक/पर्यावरण कार्यकर्ता, हल्द्वानी.