आगामी स्वतन्त्रता दिवस को सकुशल ढंग से मनाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

रुद्रप्रयाग -आगामी स्वतन्त्रता दिवस को सकुशल ढंग से मनाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने  इस वर्ष के दिनांक 15.08.2023 को स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाये जाने के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों से वर्चुअली जुड़कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये –
● सभी प्रभारियों को वृहद स्तर पर सत्यापन, होटलों, धर्मशालाओं, भीड़ भाड़ वाले स्थानों एवं अन्य व्यवस्ततम स्थलों व वाहनों की चेकिंग फ्रीस्किंग किये जाने के निर्देश दिये गये।
● थाना क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर गश्त पेट्रोलिंग किये जाने के निर्देश दिये गये।
● जनपद के अन्दर प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
● “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु पुलिस विभाग से सम्बन्धित बिन्दुओं जैसे कि मेरी माटी मेरा देश अभियान से सम्बन्धित विशेष मार्च का आयोजन, पुलिस थानों में अभियान से सम्बन्धित पोस्टर, बैनर इत्यादि लगाये जाने, पुलिस कार्मिकों द्वारा पंचप्रण शपथ लेते हुए सेल्फी को वेबसाइट पर अपलोड किये जाने, वीरो का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये जाने व इस कार्यक्रम को अपने स्थानीय स्कूल या कॉलोनी में आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये।
● “आजादी का अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक पुलिस कार्यालय, सभी थाना चौकियों, इकाईयों व अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों को उनके घर पर भी तिरंगा लगाये जाने व आस-पास निवासरत लोगों को भी तिरंगा लगाये जाने हेतु प्रोत्साहित व जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, उपनिरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई, प्रभारी आशुलिपिक उपस्थित रहे, शेष थाना व चौकी प्रभारी ऑनलाइन जुड़े रहे।