देहरादून 09 अगस्त 2023, (जि.सू.का), जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा हेतु किये जाने वाले सुधारों को प्राथमिकता से कर लिया जाए यदि स्थाई सुधार में समय लग रहा है तो त्वरित किये जाने वाले सुधार करें। साथ ही निर्देशित किया संशोधित स्पीड लिमिट का प्रचार-प्रसार करें तथा साईनेज भी लगायें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समिति के सदस्य पुलिस, परिवहन, लोनिवि, एनएच, एनएचआई के अधिकारी चिन्हित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही करें साथ ही निर्देशित किया जो जोन में सुधार कर लिया गया है उन्हें ब्लैक स्पॉट से की सूची से बाहर कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने नये ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण कर लिया जाए तथा जो सुधार किये जाने है उनको त्वरित कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दुर्घटना होने पर घायलों की सहायता करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाए ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरित होकर दुर्घटना होने की दशा में घायलों को चिकित्सालय में पंहुचाकर उनकी जान बचाई जा सके।
बैठक में सभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी, अधि0 अभि0 लोनिवि जे.के त्रिपाटी, अधि अभि लोनिवि धीरेन्द्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात अनुज, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी,रावत सिंह, प्रबन्धक एनएचआई राहुल मीना, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कैलाश गुंजियाल, एनएच लोनिवि सहायक अभियन्ता एम के राठौर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।