रुड़की।देश की सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने तथा उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने के निर्णय पर नगर के कांग्रेस जनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता,पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी तथा महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से कांग्रेस जनता की आवाज को संसद में प्रमुखता से उठाएगी।उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया तथा कहा कि यह निर्णय इस बात का प्रमाण है कि भारत में संविधान ही सर्वोच्च है और आज के इस निर्णय ने यह संदेश दिया कि भारत में न्यायपालिका पूरी तरह से स्वतंत्र और जीवित है।इस अवसर पर डॉ.श्याम सिंह नागयान,डॉक्टर राकेश गौड,पंकज सिंघल,श्रीगोपाल नारसन,हेमेंद्र चौधरी,जगदेव सिंह शेखो,सुशील कश्यप,भूषण त्यागी,हेमंत सक्सेना,नीरज सैनी,रवि त्यागी,गौरव प्रधान,नंद लाल यादव,मिंटू,दीपक वर्मा, जसविंदर सिंह,मोहम्मद नासिर अंसारी,विजय पाल सिंह,पंडित वीरेंद्र शर्मा,नीरज अग्रवाल,मेलाराम प्रजापति, ललित बिष्ट,नूर आलम तथा आकाश सिंह आदि खुशियां मना कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया तथा पटाखे छोड़ खुशियां मनाई।