गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली भिलंगना ब्लॉक के दोणी वल्ली गांव में लगातार हो रहे भूधंसाव से गांव के कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते दोणी वल्ली के दिगोली तौक में बचन सिंह के आवासीय भवन को भारी खतरा उत्पन्न हो गया है। नदोणी बल्ली गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों के घर का मौका मुआयना कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। घनसाली के दोणी वल्ली गांव के दिगोली नामे तोक में लगातार हो रहे भूस्खलन से बचन सिंह के आवासीय भवन पर खतरा मंडराने लगा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मानवेंद्र सिंह राणा, सोहन सिंह राणा, लाल सिंह नेगी ,बीरबल सिंह बिष्ट,अवतार सिंह राणा आदि का कहना है कि आपदा की दृष्टि से दोणी वल्ली गांव भेमता नामे तोक डीगोली तोक संवेदनशील है। इस गांव के ठीक नीचे बहने वाली बालगंगा नदी के उफान पर होने से गांव में लगातार भूस्खलन हो रहा है, भूस्खलन होने से बचन सिंह का परिवार रात को नींद बैचैन है,जबकि अन्य ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है। ग्राम प्रधान मानवेंद्र सिंह राणा ने शासन-प्रशासन से शीघ्र प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।