गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने पंचायतीराज विभाग, उरेड़ा, जल निगम, जल संस्थान, पुलिस, संस्कृति विभाग सहित अन्य विभागों को हर घर तिरंगा लगाने जाने के लिए लक्ष्य दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 10अगस्त तक तिरंगा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में संबंधित विभागों से तिरंगा एकत्रित करने हेतु अधीक्षण अभियंता जल निगम को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विभागों को तिरंगा उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया है उसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद के 1 लाख 61 हजार परिवारों को तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि जनपद क्षेत्रातंर्गत बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारकों के घरों में विशेष टीम के माध्यम से तिरंगा लगाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव-गांव तिरंगा पहुंचने के साथ ही तिरंगा के सम्मान को लेकर जनमानस को जागरूक करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त को समस्त कार्यालयों में 9:00 बजे व कलेक्ट्रेट में 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त के सांय व 15अगस्त को सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यों में एलईडी बल्ब के माध्यम से प्रकाशमान के साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शॉर्ट में स्मार्ट मूवी बनाए जाने, क्रॉस कंट्री दौड़, साइकिल दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी सहित अन्य कार्यक्रमों को शामिल करते हुए कार्यक्रम करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागों को अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई के साथ ही नगर पालिका के ईओ को शहर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 14 अगस्त को जनपद के विभिन्न स्थानों पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समस्त विभागों में जिन कार्मिकों के द्वारा जी-20 प्रोग्राम, कांवड़ मेला, आपदा सहित अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया गया है उन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जनपद के शहीदों के घरों पर नाम पट्टीका लगाए जाने के साथ ही शहीदों के आंगन की मिट्टी को कर्तव्य पथ दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहीदों के आंगन से लाए जाने वाली मिट्टी को सुरक्षित तरीके से लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आर्मी, एयरफोर्स, नेवी के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स, सिविल पुलिस अन्य ऐसे सरकारी अधिकारी-कार्मिक जिनकी मृत्यु ड्यूटी के दौरान हुई हो उनके घर के आंगन से मिट्टी संकलित की जाएगी।
बैठक में अधीक्षण अभियंता जल निगम मोहम्मद मीशम, डीएफओ सिविल एवं सोयम एनके भारती, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उप जिलाधिकारी सदर मुक्त मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके रॉय, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, व्यापारसभा से कुलदीप गुसाईं सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।