चिकित्सा व्‍यवसाय जनसेवा करने का संकल्‍प है, कोई भी व्यक्ति तब तक एक अच्‍छा डॉक्‍टर नहीं बन सकता जब तक उसमें सेवा के प्रति ईमानदारी और समाज के प्रति प्रतिबद्धता न हो-राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 

नई दिल्ली-राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु  कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के वार्षिक समारोह में शामिल हुईं और समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि चिकित्सा व्‍यवसाय जनसेवा करने का संकल्‍प है। कोई भी व्यक्ति तब तक एक अच्‍छा डॉक्‍टर नहीं बन सकता जब तक उसमें सेवा के प्रति ईमानदारी और समाज के प्रति प्रतिबद्धता न हो।  

राष्ट्रपति ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा किसी भी समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सा विज्ञान में प्रगति के साथ, हम लोगों का बहुमूल्य जीवन बचाने में सक्षम हुए हैं। उन्होंने छात्रों से अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रोगियों के लिए नई दवाइयां लिखने की तरह ही नई दवाइयां विकसित करना भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नए अनुसंधान से भारतीय चिकित्सा वैज्ञानिकों को विश्‍व में नई पहचान मिलेगी।

राष्ट्रपति को यह जानकर बहुत प्रसन्‍नता हुई कि एक छोटे से तीर्थयात्री अस्पताल से शुरूआत करके  एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एक ऐसा शीर्ष संस्‍थान बन गया है, जहां न केवल ओडिशा से बल्कि अन्य पूर्वोत्‍तर राज्यों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के पूर्व छात्र अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और न केवल भारत में बल्कि दुनिया के विभिन्न भागों में भी स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान उपलब्‍ध कराकर देश के लिए ख्‍याति अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने यह विश्वास जताया कि इस संस्थान के छात्र मानवता की लगातार सेवा करते हुए और राष्‍ट्र का नाम रोशन करेंगे।  एमजी/एमएस/आरपी/आईपीएस/एमपी