80 लीटर अवैध कच्ची शराब, 700 लीटर लाहन व ₹ 2,33,000/-(दो लाख तैंतीस हजार रुपये) की नकदी के साथ जोशीमठ पुलिस ने 01 महिला सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

चमोली-80 लीटर अवैध कच्ची शराब, 700 लीटर लाहन व ₹ 2,33,000/-(दो लाख तैंतीस हजार रुपये) की नकदी के साथ जोशीमठ पुलिस ने 01 महिला सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल  के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब व मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी चमोली श्री प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ राकेश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा दिनांक 25.07.2023 को मुखबिर की सूचना पर मकान मालिक श्रीमती ओखा देवी पत्नी सुरेन्द्र सिंह एवं श्रीमती नीतू देवी पत्नी स्व0 मनोज कुमार निवासी PWD गेस्ट हाउस जोशीमठ के घर के आँगन में दबिश देकर 80 लीटर अवैध कच्ची शराब, भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण, 700 लीटर लाहन एवं तलाशी के दौरान ₹ 2,33,000/-(दो लाख तैंतीस हजार रुपये) की नकदी बरामद की गयी। बरामद माल के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली जोशीमठ पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये है। जबकि बरामद 700 लीटर लाहन को नियमानुसार नष्ट किया गया। जिसमें क्रमश:-

1. पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0- 24/2023, धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम

नाम पता अभियुक्त/अभियुक्ता-

1. प्रेम सिंह बोरा पुत्र स्व0 धन सिंह बोरा निवासी धरती गांव जिला रोलपा अंचल राप्ती नेपाल हाल पता c/o श्रीमती ओखा देवी पत्नी स्व0 सुरेन्द्र सिंह निवासी जोशीमठ बाजार कोतवाली जोशीमठ चमोली उम्र 62 वर्ष।

2. श्रीमती रेखा देवी पत्नी प्रेम सिंह बोरा निवासी उपरोक्त उम्र 50 वर्ष।

बरामद माल का विवरण-

40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी व अन्य शराब बनाने के उपकरण व 6000/-रु0 की नकदी।

2. पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0- 25/2023, धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम

नाम पता अभियुक्त-

गन बहादुर उर्फ़ किशोर पुत्र स्व0 बालीराम निवासी ग्राम डांग घुराई जिला डांग नेपाल हाल पता c/o श्रीमती नीतू देवी पत्नी स्व0 मनोज सिंह निवासी जोशीमठ बाजार कोतवाली जोशीमठ चमोली उम्र 55 वर्ष।

बरामदा माल-

40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी व अन्य शराब बनाने के उपकरण व 6000/-रु0 की नकदी।

पुलिस टीम-

1- व0उ0नि0 कोतवाली जोशीमठ श्री संजय सिंह नेगी
2. आरक्षी अरुण गैरोला
3. आरक्षी हरीश कांडपाल
4. आरक्षी मनोज बिष्ट
5. आरक्षी अवतार रावत
6. आरक्षी देवेंद्र सिंह राणा
7. महिला आरक्षी निर्मला