गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। हरेला कार्यक्रम के तहत आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डे व मुख्य वन संरक्षक नरेश कुमार सहित वन विभाग के अधिकारियों ने आज बुआखाल स्थित नागदेव रेंज में पौध रोपण किया। गढ़वाल आयुक्त ने बांज व मुख्य वन संरक्षक ने बुरांश के पौध का रोपण किया।
आयुक्त गढ़वाल ने वन विभाग के अधिकारियों को कहा कि बरसात के मौसम में जनपद क्षेत्र अंतर्गत जो भी पौध लगाई जाती है, उसकी कम से कम पांच साल तक अनिवार्य रूप से देखभाल करें। ताकि पौधरोपण के कार्यक्रम का उद्देश्य सिद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए भावी पीड़ियों को ऑक्सीजन, पानी एवं अन्य किसी प्रकार की दिक्कते न हो, यह सोचकर आज वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना अति आवश्यक है। कहा कि हर व्यक्ति अपने घरों में एक-एक पौध जरूर लगाएं, जिससे हवा व पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पौध लगाना चाहिए व आने वाली पीढ़ी को भी वनों से होने वाले फायदों की जानकारी दे, जिससे वह भी पेड़ लगाकर पर्यावरण बचा सकेंगे। उन्होंने मंडल स्तर के समस्त जनमानस से जल संरक्षण एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया ताकि आने वाले भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुनहरा कल दे सके।
पौधरोपण में वन संरक्षक गढ़वाल पंकज कुमार, डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध, डीएफओ सिविल एवं सोयम केएन भारती, एसडीओ लक्की शाह, रेंजर ललित मोहन नेगी, सहित वन विभाग के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।