भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार की लक्सर तहसील को बाढ़ ग्रस्त घोषित कराने के लिए  22 जुलाई को लक्सर तहसील जोरदार प्रदर्शन करेगा

हरिद्वार-भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार की लक्सर तहसील को बाढ़ ग्रस्त घोषित कराने के लिए कल 22 जुलाई 10:00 भारतीय किसान संघ लक्सर तहसील जोरदार प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम एक अधिकार पत्र उप जिलाधिकारी लक्सर के माध्यम से 4 सूत्रीय अधिकार पत्र भेजेगा, जिस में अतिवृष्टि वर्षा के कारण शिवपुर तहसील को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने, क्योंकि पथरी नदी और सोलानी नदी में बहता पानी आने के कारण लक्सर तहसील के दोनों विकासखंड लक्सर , खानपुर के गांवों में बाढ़ की चपेट में आ गए ,जिसमें सब्जी, गन्ना, चारा, धान, फल लगभग नष्ट हो गई है, भारतीय किसान संघ ने शासन प्रशासन से मांग रखी है कि किसानों को डीजल खाद बीज पर 50% ,गांव बैंकों के ऋण बिजली के बिल पूर्ण रूप से माफ किया जाए, 60 वर्ष से नीचे की महिलाओं को उत्तराखंड रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा, स्नातक छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था और प्रशासन द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निष्पक्ष सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, इसको लेकर भारतीय किसान संघ  22 जुलाई 10:00 बजे लक्सर तहसील मैं प्रदर्शन करेगा, जिसको लेकर अकोढा खुर्द औसपुर पुराना ओसपुर नया मोडा खेड़ा कला मुंडाखेड़ा खुर्द सैदाबाद रणजीत पुर इस्माइलपुर सहित दर्जनभर गांव में जनसंपर्क कर लोगों से प्रदर्शन में सफल बनाने की अपील की,

इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ,जिला उपाध्यक्ष डॉ आजाद सिंह, विकासखंड अध्यक्ष गौरव सिंह विकासखंड उपाध्यक्ष घसीटू सिंह ,सेठ पाल सिंह, भुल्लर सिंह, विनोद कुमार, कृपाल सिंह, सुरेश देवी ,रामसेवक, सुमित चौधरी ,नवबहार सिंह, भूषण सिंह, नरेश कुमार, ईशम सिंह, सेवाराम ,मोहित कुमार ,रामगोपाल, उत्तम कुमार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया संगठन उत्तराखंड श्री राणा ने कहा जब तक किसान रहेगा मौन तो उसकी सुनेगा कौन ,