गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखण्ड में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के बीच चारधाम एवं कांवड़ यात्रा चल रही है। यात्रियों में इस बारिश के बीच भी यात्रा का पूरा उत्साह बना हुआ है। कावंड़ यात्री जत्थों के साथ पूरे जोश-खरोश के साथ यात्रा कर रहे हैं। लगातार मानसूनी बारिश के बीच जगह-जगह सड़के टूट रही हैं, कहीं पत्थर गिर रहे हैं, कहीं नदी-नाले अपने रौद्र रूप में बह रहे हैं। जिससे घण्टों जाम की स्थितियां बन रही है। इस सबके बीच भी यात्रियों में पूरा उत्साह बना हुआ है। जगह-जगह सड़कें टूटने, पत्थर गिरने, भूस्खलन एवं अत्यधिक ट्रैफिक के बीच तमाम दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। कहीं गाड़ियों के एक्सीडेंट हो रहें हैं, तो कहीं वाहनों की आपस में टक्कर से दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन सबके बीच यात्रा मार्ग पर स्थित बेस चिकित्सालय श्रीकोट, श्रीनगर यात्रियों के इलाज में पूर्ण तत्परता से कार्य कर रहा है। यहां पर अधिकांस एक्सीडेंट के मरीज पहुँच रहे हैं। इसके अतिरिक्त सर्दी-बुखार, जुखाम, पेट दर्द, घबराहट जैसी समस्याओं से ग्रसित मरीज भी हॉस्पिटल के इमरजेंसी में पहुँच रहे हैं। अभी तक यात्रा शुरू होने के बाद से 200 से भी अधिक तमाम किस्म के मरीज एमरजेंसी में भर्ती हो चुके हैं। जिनका उपचार किया जा चुका है। भर्ती होने वाले मरीजों में अधिकाश यूपी, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, केरल इत्यादि राज्यों से हैं। हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ पूरी तत्परता से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। अस्पताल की इमरजेंसी में कार्यरत मेडिकल सोशल वर्कर बिजेन्द्र सिंह, विजय जमलोकी, अरुण बड़ोनी, जतिन सिंह, भवतोष धर भी यात्रियों की हर सम्भव मदद कर रहे हैं।