चमोली- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लिखित परीक्षा को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस है तैयार, पुलिस उपाधीक्षक चमोली द्वारा समस्त जोन/सेक्टर प्रभारियों की ली गयी बीफ्रिंग
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में दिनांक 08.07.23 को पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह द्वारा कल दि0 09.07.23 को आयोजित होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लिखित परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु समस्त जोन/सेक्टर प्रभारियों को सचिवालय एवं पुलिस मुख्यालय देहरादून से प्राप्त आदेश-निर्देशों का अक्षरश: पालन करने हेतु भली-भांति ब्रीफ किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया की अभ्यर्थियों को परीक्षा से 02 घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्रों के भीतर प्रवेश करा लिया जाय। परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक व डिजिटल गैजेट तथा घड़ी आदि को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखा जायेगा। किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए आवश्यक सामग्री के अलावा अन्य किसी भी सामग्री को परीक्षा केन्द्र के भीतर लें जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र के बाहर भली-भांति चेकिंग के पश्चात ही अभ्यर्थीयों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कराया जायेगा। सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों को 01 सुपर जोन, 03 जोन, 03 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें सुरक्षा प्रभारी राजपत्रित, निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी होगें। सभी परीक्षा केन्द्रों पर महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों को पर्याप्त मात्रा में नियुक्त किया गया है।