परिजनों से भटके नन्हें कांवडिये के लिए पौड़ी पुलिस बनी फरिश्ता परिजनों ने जताया पौड़ी पुलिस का आभार।

गबर सिंह भंडारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी पुलिस के मेला क्षेत्र में बने खोया पाया केंद्र लौटा रहे मुस्कान।
दिनांक 05.07.2023 को नीलकण्ठ कांवड़ मेले के दौरान श्याम (उम्र-10 वर्ष) पुत्र पवन, निवासी हिसार हरियाणा, जो अपनी माताजी सीमा और बहन पूजा के साथ पुण्डरासू पैदल मार्ग पर बिछड़ गया था। तथा अपनी माँ से बिछड़ने के कारण लगातार रो रहा था को सांत्वना देकर चुप कराते हुए खोया पाया केन्द्र नीलकण्ठ पर लाया गया। जहाँ पुलिस कार्मिकों ने बालक से अपनेपन का एहसास दिलाकर पूछताछ की तो बालक ने बताया कि उसके पिता पवन जो हरियाणा की किसी जेल में बन्द है। जिस सम्बन्ध में पुलिस कार्मिकों द्वारा हरियाणा की जेलों में जानकारी की गई तो सिरसा जेल में गुमशुदा के पिता के होने की जानकारी प्राप्त हुयी। जेल में गुमशुदा बालक के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा कुछ समय पश्चात गुमशुदा के चाचा सुनील कुमार का उपनिरीक्षक वेद प्रकाश के मोबाइल नम्बर पर काल आया। जिस पर पुलिस कार्मिकों द्वारा बच्चे की पहचान के लिये वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बच्चे की बात उसके चाचा से करवाई गई। उनके द्वारा बताया गया कि उक्त बालक उन्हीं का भतीजा है और वे लोग दिनांक 06.07.2023 तक नीलकण्ठ पहुँच जायेंगे। परिजनों के पहुँचने पर आज दिनांक 06.07.2023 को उक्त बालक पवन को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।