ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय 2023 की प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी।

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी के निकटवर्ती विकासखंड खिर्सू के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय 2023 की प्रवेश परीक्षा में विकास खंड का नाम ऊंचा किया साथ ही अपने अभिभावकों और गुरुजनों की मेहनत की सफलता का परिणाम 2023 की जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी। संकुल देवलगढ़ के छात्र प्रियांशु कुमार पुत्र मनोज कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटौली, संकुल गोदा की छात्रा कुमारी कृतिका पुत्री प्रमोद राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंसवाडा, कुमारी नव्या पुत्री संजय सिंह, हिमांशु पुत्र सुनील सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलुण्ड, संकुल चमराडा से ध्रुव मुयाल पुत्र सतीश मुंजाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुमाडी, अक्षय कुमार पुत्र राकेश कुमार ,कुमारी सृष्टि पुत्री संतोष कुमार राजकीय राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय खण्डाह, का वर्ष 2023 24 की जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है।
प्रियांशु कुमार का चयन सैनिक स्कूल में भी हुआ था परंतु आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण प्रवेश नहीं ले पाया प्रियांशु ने गणित विजार्ड और इंग्लिश स्पेल में ब्लॉक स्तर में प्रथम एवं जनपद स्तर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं वाह विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी और प्रसंता व्यक्त की पूर्व उप शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती ने परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सामाजिक कार्यकर्ता गब्बर सिंह भंडारी ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं की सफल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और शिक्षकों अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।
शिक्षकगणों में बीआरसी मुकेश काला, संकुल प्रभारी गोदा मुकेश बहुगुणा, संकुल प्रभारी चमराड़ा संजय नौडियाल, संकुल प्रभारी देवलगढ़ विपिन गौतम, विद्यालय प्रधानाध्यापक शांति भट्ट, रजनी उनियाल, सुरेश रावत, विक्रम नखोलिया, संध्या कोठियाल, मुन्नी रौथाण, चारुलता, रेखा भट्ट, चंद्रमोहन भंडारी, प्रकाश रावत, शैलेंद्र न्याल, कैलाश धारकोटी, विजय प्रकाश, पंकज घिल्डियाल, रेखा नेगी, पदमेन्द्र लिंगवाल, राजेश कुमार, आदि शिक्षकों ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों एवं अभिभावकों ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की