गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर के अदिति वेडिंग प्वाइंट में 25 जून 2023 को कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर देश में आपातकाल लगाया था। कांग्रेस सरकार ने 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक का 21 महीने की अवधि में भारत में आपातकाल घोषित था तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर आपातकाल की घोषणा कर दी थी। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था। जिसको भाजपा पूरे देश में इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.धन सिंह रावत कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, जिला प्रभारी विजय कपरवाण, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवाण आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र रावत ने कहा कि 25 तारीख को आपात काल और होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी ने अपने सुझाव दिए इस कार्य को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिनेश रूडाेला को संयोजक व पंकज सती को सह संयोजक अमित जुगराण व प्रमिला भंडारी को संरक्षक नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत ने सभी से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी कार्यकर्ता मनोयोग से सहयोग करें