देहरादून -राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रदेश के समस्त जनपदों के NHM कर्मचारियों ने आंदोलन के प्रथम चरण का आगाज़ किया।जिसमें सभी कार्मिको ने काली पट्टी बांधकर अपना रोष प्रकट करते हुए प्रशासन को जगाने का कार्य किया।प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रमिन्दर सिंह ने बताया की आज प्रदेश के समस्त जनपदों में जिला अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और कर्मचारियों की जॉब सिक्योरिटी,विगत 2 माह के लंबित वेतन, सामाजिक सुरक्षा, बीमा,EPF, आदि ज्वलंत मांगो पर तत्काल कार्यवाही कर कर्मचारी हित में भविष्य निधि बनाने की बात कही और यदि 8 तारीख तक इन मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नही की गई तो 9 तारीख को पूरे प्रदेश के NHM कर्मचारी एक दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे।काली पट्टी बांधकर अपना रोष प्रकट करते जिला चिकित्सालय देहरादून के स्वास्थ्य कर्मचारी श्रीमती रत्नामणी मनीषा, पुष्पा ,आरती, काजल मनीष तोमर, जगमाया गौरव अमित ,दयाल ,रजनीश ,भारत, रामयतन मनमोहन आदि अनेक कर्मचारी
Home UTTARAKHAND NEWS राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर...