गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में स्वास्थ संबंधी सहायता के लिए 11 नंबर का ट्रोल फ्री नंबर जारी किया गया है। यह ट्रोल फ्री नंबर तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों की सहायता हेतु अस्पताल में लगाया गया है। अस्पताल प्रशासन ने सभी लोगों से जारी ट्रोल फ्री नंबर 18001802778 को अपने मोबाइल में सेव करने की अपील की है, ताकि वक्त जरूरत पड़ने पर यह नंबर हरके की मुश्किलें कम कर सहायता प्रदान कर सके।
प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी के निर्देशों के क्रम में चारधाम यात्रियों व गढ़वाल भर के लोगों के हितार्थ ट्रोल फ्री नंबर की सुविधा प्रदान की गई है। उक्त सुविधा बहाल होने से तीर्थ यात्री से लेकर आम जन ट्रोल फ्री नंबर पर कॉल कर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की जानकारी ले सकेगे। अस्पताल में दी जानी सुविधाओं के साथ ही डॉक्टरों के संदर्भ में उचित जानकारी सही समय पर मिल सकेगी। यह ट्रोल फ्री नंबर बेस चिकित्सालय के इमरजेंसी के पास 100 नंबर कमरे एवं चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी कक्ष में लगाया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि प्रदेश के माननीय चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी के निर्देशों पर बेस चिकित्सालय में ट्रोल फ्री नंबर लगाया है। उक्त नंबर लगने से तीर्थ यात्रियों के साथ ही आम जनता को बेस चिकित्सालय से संबंधी स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।