विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने नलकूप संख्या डीडी 42 के पुनर्निर्माण योजना का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया

 

देहरादून- सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम पंचायत खुशहालपुर के अंतर्गत ग्राम घमोलो में असफल नलकूप संख्या डीडी 42 के पुनर्निर्माण योजना का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया। इस दौरान सभी क्षेत्रीयवासी भी मौजूद रहें।

विधायक ने कहा की उक्त नलकूप के खराब हो जाने के कारण क्षेत्र के किसानों को सिंचाई संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था , लेकिन अब नलकूप के पुनर्निर्माण हो जाने से इस समस्या का समाधान होने जा रहा है।
उन्होंने बताया की नाबार्ड वित्त पोषित योजना के अंतर्गत लगभग ₹ 112.73 लाख की लागत से डीडी 42 नलकूप के पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
जल्द ही ग्रामवासियों को खेतों में सिंचाई हेतु नलकूप के माध्यम से पानी उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता जयवीर सिंह नेगी, सहायक अभियंता अतुल हरी अग्रवाल, अपर सहायक अभियंता महेंद्र सिंह समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के रूप में जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा रियासत अली, ग्राम प्रधान सादिक, पूर्व प्रधान अब्दुल कय्यूम, सतीश पाल, बशीर अहमद, अल्ताफ राव, मेहताब राव आदि एवं क्षेत्रीय किसान मौजूद रहें।