गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल – आज दिनांक 22 मई 2023 को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं कुलपति प्रोफ़ेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने प्रोफेशन महावीर सिंह नेगी एवं डॉ राजेश भट्ट द्वारा रचित किताब स्वास्थ्य और आजीविका पर कोविड-19 का प्रभाव किताब का विमोचन किया। इस किताब में गढ़वाल क्षेत्र के 7 जिलों में कोविड-19 से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पड़े प्रभाव का अध्ययन किया गया है साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, मानसिक, सामाजिक पहलुओं का जीवन एवं आजीविका पर प्रभाव को विस्तृत से समझाया गया है। यह कार्य गढ़वाल की 1756 लोगों पर सर्वे के साथ-साथ शोध छात्रों के सहयोग से किया गया जिसमें सुनील, पूजा भारती, वीर सिंह, रियाज अहमद ,दीपाली गुप्ता, तानिया शर्मा, अरुण गोतरा ,पवन सिंह, शैफाली, अंजू, देवेंद्र की सहायता से यह कार्य संपन्न हुआ। वर्तमान समय में प्रोफेसर एमएस नेगी भूगोल विभाग अध्यक्ष तथा डीएसडब्ल्यू हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय तथा डॉ राजेश भट्ट हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली( पूर्व फैकल्टी भूगोल हेनबगविवि श्रीनगर )में सहायक प्राध्यापक पर कार्यरत हैं ।