रुड़की।पुरानी तहसील स्थित ज्योतिष गुरुकुलम में गुरुदेव आचार्य रमेश सेमवाल जी द्वारा शनि जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्र कल्याण के लिए विशाल महायज्ञ का आयोजन किया गया,जिसमें 1008 आहुतियां दे शनि मंत्रों द्वारा राष्ट्र कल्याण की कामना की गई।शनि भगवान का विशेष अभिषेक व पूजन किया गया।आचार्य रमेश सेमवाल जी ने कहा कि शनि देव कर्म फलदाता हैं।ग्रहों में न्यायधीश हैं।हमें सच्चे और अच्छे कर्म करने चाहिए।उन्होंने कहा कि शनि साढ़ेसाती और ढया से घबराना नहीं चाहिए।भगवान शनि की विशेष पूजा करनी चाहिए।पीपल की परिक्रमा करनी चाहिए तथा सात अनाज दान करने चाहिए।गरीबों की सेवा व माता-पिता की सेवा करनी चाहिए।गाय माता की सेवा अवश्य करनी चाहिए।मूक प्राणियों का ध्यान रखना चाहिए,किसी का बुरा नहीं करना चाहिए।माता-पिता का सम्मान और पति-पत्नी में संबंध अच्छे होने चाहिए। भाई बंधुओं में प्रेम होना चाहिए।राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ ही गौ गंगा की सेवा भी करनी चाहिए।शराब व नशा सेवन से दूर रहना चाहिए।पीपल की परिक्रमा करनी चाहिए।कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता,ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सतीश शर्मा,भाजपा नेता एडवोकेट नवीन जैन,राधा भटनागर,रोमी देवी,राधा भंडारी,चित्रा गोयल,सुलक्षणा सेमवाल, आदिति सेमवाल,मोनू कंचन,प्रियंका,इमरान देशभक्त,सोनू कश्यप, भुवनेश्वरी,सुनील गोयल,महेंद्र भटनागर, राजकुमार दुखी,नीरा वर्मा, गौरव वर्मा,सुनीता सैनी आदि मौजूद रहू।