कांग्रेसियों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज की सुबे के कैबिनेट मंत्री को पद मुक्त करने की मांग,जमकर की नारेबाजी

रुड़की।कांग्रेस कमेटी रुड़की के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के माध्यम से दिया गया,जिसमें उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को अभद्र व्यवहार के कारण पद मुक्त करने की मांग की गई।राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि विगत दिनों उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा बीच सड़क पर ऋषिकेश में एक व्यक्ति को स्वयं व अपने अंग रक्षकों द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया,जिसकी प्राथमिकी रिपोर्ट कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज की गई है।उनके द्वारा इस प्रकार से मारपीट करना ना केवल निंदनीय है,बल्कि इस घटना से उत्तराखंड वासियों का भी सर शर्म से झुक गया है।राज्यपाल से मांग की गई कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से मुक्त करें।ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता,पूर्व मंत्री डॉ.गौरव चौधरी,विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजय शर्मा एडवोकेट,पंकज सिंघल,प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों,पूर्व युवा कांग्रेस जिला प्रभारी अजय चौधरी,प्रदेश सचिव हाजी नौशाद अली,मुनफैत अली, रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी,एनएसयूआई हरिद्वार जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी,सुभाष चौधरी,अशोक चौधरी,जिला महासचिव युवा कांग्रेस हिमांशु चौधरी, प्रदेश सचिव हेंमेंद्र चौधरी,पूर्व पार्षद संजय गुड्डू,मीडिया प्रभारी भानु प्रताप,अब्दुल कादिर,पंकज सोनकर,पूर्व मंत्री मेलाराम प्रजापति,गौरव प्रधान, आशीष सैनी प्रदेश अध्यक्षओबीसी प्रकोष्ठ,प्रदेश महासचिव विकास त्यागी,अरशद अली, महफूज चांद,राजगीर सिंह रोड,भूषण त्यागी,प्रधान भंवर सिंह,सुशील कश्यप, सुभाष सैनी,युवा रुड़की विधानसभा अध्यक्ष विजय पवार,हाजी मोहम्मद सलीम,रईस अहमद,लवी त्यागी,जसविंदर जस्सी, मनोज जयन्त,राजीव पुंडीर, अमन पवार,आदित्य राना, मयंक राजपूत,शाहबुद्दीन राणा,नूर आलम,साहिल अंसारी,निखिल चौधरी, ऋतिक पाल,सिद्धार्थ कुमार,देवांश तोमर, नंदकिशोर,मोनू रावत, विजयपाल,शकील अहमद, अबरार अली,जाकिर हुसैन,रितु कंडियाल, नंदलाल यादव,बबलू, विजयपाल व मिंटू भाई आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।