जिलाधिकारी पौड़ी डॉ०आशीष चौहान ने श्रीनगर तहसील परिसर में स्थित चार धाम यात्रा कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का अवलोकन किया

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनग गढ़वाल- जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने देर रात्रि श्रीनगर तहसील परिसर में चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में चारधाम यात्रा से संबंधित पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली तथा कंट्रोल रूम में पूर्व के दिए गए निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थाएं स्थापित की गई है अथवा नहीं उसका अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान स्थानीय तहसील कर्मियों और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया की चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती करें साथ ही 24 घंटे की अवधि के लिए गार्ड की तथ्य दूरभाष पर रिसीव करने और सुनने और प्रेषित करने वाले की तैनाती करें तथा पंजिका में उसको दर्ज भी सूचना करें। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में साफ_ सफाई नियमित रूप से दुरुस्त रखें, शौचालय साफ-सुथरे हो, पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति रहे तथा होटल ,ढाबों, रेस्टोरेंट इत्यादि की नियमित रूप से चेकिंग होती रहे, उनमें रेट लिस्ट लगातार चेक होती रहे और किसी भी तरह से ओवर रेटिंग नहीं होनी चाहिए इसका रखा जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को भी श्रीनगर के उनके कंट्रोल रूम को लगातार अपडेट रखने और चार धाम यात्रा को निर्बाध रूप से संचालित करने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं को संपादित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश श्रीनगर के आसपास चारधाम यात्रियों को आवागमन के दौरान रुकना पड़ता है तो उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें।
वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में स्थानीय तहसील प्रशासन जनपद आपदा प्रबंधन तथा संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों और कर्मियों द्वारा देर रात्रि को श्रीनगर में स्थानीय बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होटल/ रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट चेकिंग, शौचालय में साफ-सफाई, विभिन्न स्थानों पर पेयजल व्यवस्था, यात्रियों के रहने व ठहरने की व्यवस्थाएं इत्यादि का अवलोकन किया गया।
उप जिलाधिकारी ने नगर निगम को शहर में बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों से भी बातचीत की की गई। टीम द्वारा एनआईटी श्रीनगर स्थित पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां पर मोबाइल टॉयलेट और साफ-सफाई का भी अवलोकन किया इस दौरान टीम के साथ तहसीलदार हरीश जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित थे।