एनएमओपीएस के बैनर तले जनपद पौड़ी मुख्यालय में पुरानी पेंशन व्यवस्था बाली को लेकर रैली निकाली*

 

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – NMOPS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर समूचे भारवर्ष के प्रत्येक प्रान के समस्त जनपदों में पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली हेतु जनपद मुख्यालयों: पेंशन संवैधानिक मार्च निकाले जाने के कम आज दिनॉक 16 अप्रैल 2023 क. जनपद पौड़ी गढ़वाल के जनपद मुख्यालय में NMOPS की जनपद कार्यकारिण द्वारा जनपद अध्यक्ष सुजीत रावत एवं मंत्री अनूप जदली के नेतृत्व में पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद के समस्त विभागों कार्यरत नवीन पेंशन योजना से आच्छादित व पीडित समस्त कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
समस्त कार्मिकों ने प्रातः 10 बजे रामलीला मैदान में एकत्रित होने के पश्चात रामलीला मैदान से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रामलीला मैदान से कलेक्ट्रेट, धारा रोड, बस अड्डा, माल रोड, एजेंसी चौक, अपर बाजार होते हुए पुनः रामलीला मैदान तक एक शान्तिपूर्ण रैली निकाली व तत्पश्चात रामलीला मैदान में सभा के साथ ही जिलाधिकारी, पौडी गढवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन को ज्ञापन भी दिया गया । आन्दोलित कार्मिकों ने कहा कि जल्द अगर अन्य राज्यों की भाँति पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं की गई ते सरकार को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड सकते हैं। जनपद अध्यक्ष सुजीत रावत द्वारा सभी से निवेदन किया गया कि सभी कार्मिक एन0एम0ओ0पी0एस0 के बैनर तले आगामी कार्यक्रमों / आन्दोलनों के लिए अभी से कमर कस लें। माह अक्टूबर 2023 में राजधानी दिल्ली में होने वाले देशव्यापी आन्दोलन के लिए अभी से सभी लोग तैयार रहें। सभा में निम्नलिखित वक्ताओं ने अपने विचार रखें।
सोहन सिंह रावत, दीपक नेगी,मेहरबान सिंह, बलराज गुसाई, मंगल नेगी, जगवीर रौथाण, राकेश रावत, सरोज नौरियाल, अनीता, अरविन्द निराला, दीपक बहुगुणा, शंकरमणि कैन्थोला, हेमेन्द्र रावत, रानीका प्रसाद, सौरव आर्य, अजय रावत, मनीष कुमार,दीपक नेगी जनपद ऑडिटर ईएमओयू पौड़ी,सोहन सिंह रावत महामंत्री बाल विकास/अध्यक्ष पर्वतीय शिक्षक संगठन,मंगल सिंह नेगी अध्यक्ष ईएमओयू जनपद पौड़ी,बलराज सिंह गोसाई जिला अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी,रणिता प्रसाद विश्वकर्मा मंडलीय अध्यक्ष मातृ शिशु परिवार कल्याण,मेहरबान सिंह पूर्व अध्यक्ष/ संरक्षक राजकीय शिक्षक संघ, राजपाल बिष्ट अध्यक्ष राoचoक्षेoकर्म महासंघ,
आरपी कोटली डिप्लोमा फार्मीसिस्ट पौड़ी,अरुण उनियाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृषि मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, संघ अध्यक्ष लोकेश चौधरी घुड़दौडी इंजीनियरिंग कॉलेज, अनूप काला राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक पौड़ी, दीपक बिष्ट प्रांतीय वरिष्ठ कोषाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग,
विनोद कुमार अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग ,संजय भंडारी अध्यक्ष वित्त मुख्यालय, राजेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग पौड़ी गढ़वाल,शैलेंद्र सिंह नेगी महामंत्री कलेक्ट्रेट महासंघ,
,कुलदीप सिंह रावत मंडल महामंत्री ईएमओयू गढ़वाल मंडल ,विनोद नेगी राजकीय इंटर कॉलेज गुलियारी ,दीपक बहुगुणा एनएमओपीएस संरक्षक पौड़ी,अजय रावत, सौरभ आर्य, अरविंद निराला मंडलीय संगठन मंत्री गढ़वाल मंडल, आदि लोग उपस्थित थे।