गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – जिलाधिकारी ने पेयजल निगम, जल संस्थान व संबंधित अधिकारियों को माहवार पेयजल के कार्यो को पूर्ण होने के प्लान बनाकर उसकी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कहा कि जो कार्य प्रगति पर हैं उनका कार्य तेजी से पूर्ण करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पेयजल को समय-समय पर खंडवार समीक्षा करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने पेयजल निगम पौड़ी, कोटद्वार व श्रीनगर तथा जल संस्थान पौड़ी व कोटद्वार से पूर्व में जल जीवन की समीक्षा बैठक में जल संयोजन को दिये गये लक्ष्य की जानकारी ली। जिसमें मार्च, 2023 तक जनपद में जल संयोजन(एफएचटीसी) के कुल 18644 को लक्ष्य मिले, जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा लक्ष्य से अधिक 18734(शत प्रतिशत) जल संयोजन के कार्य को पूर्ण किया गया। जनपद में पेयजल संयोजन की कुल 2764 योजनाएं है, जिनमें से 2714 में कार्य वर्तमान में गतिमान हैं तथा शेष 50 में शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जल संयोजन में विद्यालयों के 52 लक्ष्य मिले, जिसमें से 16 पूर्ण हो चुके हैं तथा आंगनबाड़ी के 86 में से 29 कार्य पूर्ण हुए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष शेष कार्यो को समय पर पूर्ण करें।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी एस0के0 रॉय, कोटद्वार संतोष उपाध्याय, पेयजल निगम से वीरेंद्र भट्ट, आशीष मिश्रा, अजय बेलवाल, दिशा नौटियाल सहित कनू प्रिया, एस0एस0 भट्ट, प्रियान कुकरेती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।