गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर गढ़वाल – पौडी जिले के खिर्सू ब्लाक में संस्कृत क्षेत्र में अपनी संस्कृति को बचाये और बनाए रखने के लिए श्रीनगर शहर के एक मात्र संस्कृत शिक्षा संस्थान श्री जय दयाल अग्रवाल संस्कृत महाविद्यालय वर्ष 2002 से निरंतर प्रगति पर है। इस संस्थान से आज तक छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता के परचम लहराए हैं। उच्च शिक्षा, उच्च सरकारी क्षेत्र में संस्थान से पढ़े छात्र-छात्राऐ सेवा दे रहे है। गरीब और जरूरतमंद छात्र- छात्राओं को शिक्षण संस्थान के सहयोग से और उनके जीवन में सफलता पाने में फायदा मिला है। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में इस संस्थान से पड़े छात्र आज अपनी धार्मिक सेवाएं भी प्रदान कर रहे हैं। कथा वाचक बनकर पूरे देश मे सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा में विधालय के छात्रों द्वारा मेरिट सूची में सर्वोतम स्थान प्राप्त किया है। राजभवन से लेकर सरकारी नौकरी प्राप्त करने में इस संस्थान के छात्रों ने एल टी परीक्षा में राज्य सूची में प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त किया है।सनातन धर्म, अपनी संस्कृति का प्रचार और प्रसार करने में विधालय अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है और अपनी वैदिक संस्कृति को आगे बढ़ाने में पूर्ण प्रायत्नशील है। शिक्षा सत्र 2023-24 में 6,7,8,9 सभी कक्षाओं में प्रवेश आरम्भ हैं। यहाँ सभी परम्परागत विषय ज्योतिष, व्याकरण, साहित्य, वेद, पुराण, कर्मकाण्ड के साथ-साथ सभी आधुनिक विषयों के अलावा कम्प्यूटर साइंस, योग, खेलकूद आदि की कक्षाएँ बिना किसी शुल्क(फीस) लिये संचालित की जाती है। सभी कापी-किताबों के साथ-साथ छात्रावास में खाना, रहना नि:शुल्क है। छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रवेश आरंभ हैं। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।