गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल
पाबौ-पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल :- उत्तराखंड सरकार की “एक साल नई मिसाल” के अंतर्गत आयोजित “जनसेवा कार्यक्रम” के तहत आज पाबौ में बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। विकासखण्ड पाबौ के अंतर्गत खुडेश्वर मैदान में आयोजित शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा किया गया।
आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा एक वर्ष की अवधि में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिये हैं। गरीब परिवारों को 03 निशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ देने तथा सख्त नकल विरोधी कानून लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वृद्ध महिला व पुरुष दोनों को पेंशन देने का काम, अटल आवास योजना को पुनः प्रारंभ करने, नई पर्यटन नीति व नई खेल नीति खेल नीति लायी तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, होमस्टे योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सूक्ष्म नैनो स्वरोजगार योजना आदि योजनाओं को प्रारंभ किया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 रावत ने कहा कि अब अस्पतालों में स्वास्थ्य केन्द्रों पर 207 जांचे निशुल्क की जा रही है। श्रीनगर विधानसभा के सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोडा जा रहा है, कहा कि हमारी सरकार ने अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा में लाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को टाट मुक्त किया जा रहा है साथ ही स्कूलों में स्मार्ट क्लासें प्रारंभ की जा रही है। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण किया तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरित किये, उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज, खण्ड विकास अधिकारी अमित चौहान, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व जनसमूह उपस्थित था।