गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर गढ़वाल :- आज 22.03.2023 सरदार यादवेंद्र सिंह संधु पौत्र, शहीद -ए-आज़म भगत सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष – शहीद भगत सिंह ब्रिगेड
एवं पूर्व हरियाणा युवा आयोग हरियाणा सरकार ने शहीदे आजम भगत सिंह की बयान वी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरात अपने उद्बोधन में बताया शहीद भगत सिंह बिग्रेड 2018 के विश्व रिकॉर्ड, सिरसा हरियाणा के बाद अब दिल्ली में अगला विश्व रिकॉर्ड 2023 में बनाया जायेगा।
जहां समाज में फैलाई जा रही एक गलत धारणा कि भगत सिंह तो हो पर पड़ोसी के घर में हो इसको बदलने के लिए( मेरा परिवार सहित भगत सिंह का परिवार) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें शहीद भगत सिंह जी का ओरिजिनल फोटो उनके हस्ताक्षर के साथ भारी संख्या में युवाओं को दिया गया और और शपथ ली गई कि आज से मेरा परिवार भगत सिंह परिवार
भगत सिंह परिवार का मतलब एक अच्छा नागरिक देश से प्यार करने वाला धर्म जात पात को ना मानने वाला अच्छा चरित्रवान नौजवान वह परिवार जो देश से प्यार करता हो आप आप सब भी मुहिम से जुड़े। और इस अवसर पर धीरेंद्र प्रताप , पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने भी सम्बोधित किया और नौजवानों को इस मुहिम के साथ जुड़ने की अपील की और साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह जी हमारे असली हीरो हैं। उन्होंने कहा शहीद भगत सिंह ने जो त्याग की मिसाल पेश की है वह बेमिसाल है। उन्होंने पंजाब में सरदार अमृतपाल सिंह जैसे देशद्रोहियों को सिख समाज के नाम पर कलंक बताया और कहा कि देश अमृतपाल सिंह जैसे इन लोगों को सबक सिखाएगा और इस देश में शहीदे आजम भगत सिंह बाबा गुरु नानक शहीद उधम सिंह लाला लाजपत राय चंद्रशेखर आजाद राजगुरु अशफाक उल्ला जैसे महान शहीदों को देश के करोड़ों लोग सदियों तक याद करते रहेंगे। इस मौके पर शहीद भगत सिंह जी का चित्र बड़े पैमाने पर नौजवानों को भेंट किया गया और उन्होंने ने भी इस मुहिम से जुड़ने का संकल्प लिया। आज के कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों खुशनुमा बेगम सिद्दिकी,हरीश सेमवाल ,सरदार पलविंदर सिंह,सरदार अमरजीत सिंह, सरदार मोहिंदर सिंह,सरदार गोल्डी रंधावा सिंह, सरदार दलजीत सिंह,विपिन झा ,सरदार रणजीत सिंह ,सरदार त्रिलोचन सिंह , हरीश सेमवाल, राजीव बड़थ्वाल उपस्थित रहे।