डॉ रविंद्र कुमार सैनी ने नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत को उनके नाम के प्रत्येक अक्षर से अंग्रेजी में लिखी कविता भेंट की

सहसपुर- नरेश बंसल राज्यसभा सांसद के प्रदेश स्तर पर सांसद प्रतिनिधि शिक्षा एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी ने आज देहरादून के नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत को उनके नाम के प्रत्येक अक्षर से अंग्रेजी में लिखी कविता भेंट की। कविता में मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्य तथा व्यवहार तथा उनकी कार्यशैली के संबंध में वर्णन किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत बहुत कम समय में ही अपनी कार्यप्रणाली के लिए लोकप्रिय हो गए हैं ।मुख्य शिक्षा अधिकारी को डॉक्टर सैनी ने जनपद स्तर की अशासकीय विद्यालयो की समस्याओं से अवगत कराया। नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी ने डा.सैनी की काव्य प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा सांसद प्रतिनिधि शिक्षा के सुझावों का स्वागत करते हैं तथा सभी जनपद स्तर की समस्याओं का जो उनके अधिकार क्षेत्र में होगी निराकरण शीघ्र अति शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने डॉ सैनी के द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक या प्रधानाचार्य को अपने विद्यालय का चहुमुखी विकास करते हुए बड़े उत्साह के साथ समर्पण के साथ विजन के साथ कार्य करते हुए अभाव में भी प्रभाव प्रदर्शित करना चाहिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने डॉक्टर सैनी के कार्यकाल में प्रतिवर्ष बढती छात्र संख्या की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय की लोकप्रियता और प्रधानाचार्य की कार्यप्रणाली को दर्शाता है।