देहरादून 2 मार्च, भाजपा ने त्रिपुरा एवं नागालैंड के चुनावों में हासिल प्रचंड जीत पर खुशी जताते हुए समस्त भाजपा परिवार और दोनो राज्यों की जनता को बधाई दी है । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूर्वोत्तर राज्यों में मिली इस जीत को पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रवादी विचारों व विकास के कामों पर जनता की मुहर बताया है।
श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, आज की जीत साबित करती है कि मोदी जी के काम सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गांव -गांव, घर-घर पहुंच रहे हैं ।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, पूर्ववर्ती सरकारों ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के वावजूद हमेशा नार्थ ईस्ट के राज्यों को विकास कार्यों से दूर रखा है । लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस क्षेत्र के सभी राज्यों को प्राथमिकता में रखते हुए यहां न केवल स्थानीय संस्कृति और जरूरतों के अनुरूप ऐतिहासिक विकास कार्य किये हैं साथ ही आधारभूत संरचनाओं को विकसित कर सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती दी है । उन्होंने कहा, हमने अपनी सरकारों की परफॉर्मेंस के दम पर दोबारा जीतकर आने की परंपरा को इन दोनो राज्यों में भी कायम रखा है । उन्होंने जोर देकर कहा, हिमाचल, मेघालय और जेएंडके को छोड़ दें तो अन्य सभी 9 हिमालयी राज्यों में भाजपा की राष्ट्र्वादी सरकारों का बनना देश की सुरक्षा के लिए शुभ है ।
राजेंद्र सिंह नेगी