महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए चमोली पुलिस तैयार

महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए चमोली पुलिस तैयार
चमोली ,जनपद चमोली के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व पर काफी भीड़ रहती है. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस ने विभिन्न नगरों की यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल  ने महाशिवरात्रि पर्व पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने का निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने की व्यवस्था अच्छी हो,दर्शनार्थियों को दर्शन के दौरान कोई भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। दर्शनार्थियों को लाइन में खड़े रहने एवं बारी-बारी से दर्शन करवाने के लिए आवश्यक पुलिस बल की ड्यूटी भी लगाई गयी है। उन्होंने सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करवाया जाए, कोई भी टू व्हीलर या फोर व्हीलर यहां- वहां नहीं खड़ा करे।