पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने कोतवाली जोशीमठ का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने कोतवाली जोशीमठ का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने कोतवाली जोशीमठ का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

सुरक्षित चारधाम यात्रा को लेकर चमोली पुलिस है तैयार

चमोली- प्रमोद कुमार शाह, पुलिस उपाधीक्षक चमोली  द्वारा कोतवाली जोशीमठ का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक चमोली द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, हवालात, कर्मचारी बैरिक एवं कर्मचारी भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
थाना अभिलेखों, सीसीटीएनएस कार्यो व जीपी लिस्ट का गहनता से निरीक्षण कर अध्यावधिक रखने हेतु कार्यालय स्टाफ को निर्देशित किया गया। निरीक्षण में थाने के लम्बित मालों, लम्बित वाहनों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये। कर्मचारियों से शस्त्रों की हैण्डलिंग( खोलना-जोड़ना) व आपदा उपकरणों की जानकारी ली गयी तथा आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के पश्चात कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्या पूछकर समस्याओं का शीघ्र निदान हेतु आश्वासन दिया गया। प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ को कर्मिकों का अनुशासन/टर्नआउट उच्च कोटि का बनाऐ रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव करने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने व उच्चाधिकारियों से निर्गत दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। विवेचकों का आदेश कक्ष लेकर लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों आदि की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ मर्यादित व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप,बाल अपराध ,महिला अपराध, साईबर क्राईम एवं पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, 1090, 1930 आदि के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में वार्ता करते हुये उनके द्वारा बताया गया कि विगत माह भू धसांव के कारण यहां की व्यवस्थाएं सामान्य नही लेकिन अब धीरे धीरे सामान्य है तो आने वाले समय में यात्रा की तैयारियां करनी है व पुलिस बल को परम्परागत रुप से तैयारी की अवस्था में रहना है। सुगम एवं सुरक्षित यात्रा उत्तराखण्ड पुलिस की प्राथमिकता है, चारधाम यात्रा में यातायात व आपदा पुलिस के मुख्य चैलेंज हैं, इनसे निपटने के लिए हमने इस बार विशेष योजनाएं तैयार कर रखी हैं।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट, प्रभारी चौकी उर्गम सुधा विष्ट, उप0नि0 अजीत सिंह व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।