भारतीय किसान संघ जिला कुल्लू इकाई ने अध्यक्ष ऋषि राज राणा के नेतृत्व में जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन सौंपा

कुल्लू-भारतीय किसान संघ जिला कुल्लू इकाई ने अध्यक्ष ऋषि राज राणा के नेतृत्व में जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री रमेश ठाकुर ने बताया ज्ञापन में भारतीय किसान संघ मांग करता है कि किसानों की उपयोग में आने वाले कृषि औजार, बीज, खाद तथा अन्य मशीनें जैसे टिलर पावर वीडर घास काटने की मशीन है, इत्यादि पर जो जीएसटी लगता है उसे हटाया जाए किसानों का शोषण रोका जाए किसानों को जीएसटी 5 से 28% तक भिन्न-भिन्न कृषि आदानों के ऊपर देना पड़ता है। प्रांत मंत्री उमेश सूद ने बताया निकट भविष्य में जल्दी ही जीएसटी काउंसिल की मीटिंग होने वाली है। इसमें हिमाचल प्रदेश भी जीएसटी काउंसिल का सदस्य है। अतः किसान संघ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध करता है कि किसानों की इन मांगों को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में उठाया जाए। इसमें अन्य प्रदेश की मुख्यमंत्रियों तथा वित्त मंत्रियों से तालमेल करके इस बात को काउंसिल के समक्ष रखा जाए ताकि किसानों का यह दोहरा शोषण रोका जाए।अन्य उत्पादकों को जीएसटी काउंसिल इनपुट टैक्स क्रेडिट देती है। मगर किसानों को इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलता है।अगर टैक्स क्रेडिट नहीं मिलता है तो कृषि उपकरणों तथा खाद बीज से जीएसटी को हटाया जाए।ज्ञापन देते हुए किसान संघ के निम्न कार्यकर्ताओं ने भाग लिया सुभाष ठाकुर उपाध्यक्ष, धर्मपाल सहकारिता प्रमुख, वेद राम, मधुबाला, रीना शर्मा, राजेश तनवर, अरुण ठाकुर कार्यालय मंत्री, कांता देवी, नीमा देवी, हीरामणी, संतोष कुमारी बीज प्रमुख, प्रेमजीत खंड मंत्री भुंतर,प्रताप सिंह उपाध्यक्ष खंड उपाध्यक्ष कुल्लू,डावे राम, डिंपल ठाकुर जिला महिला प्रमुख,पूनम,बीणीराम इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता ने भाग लिया।