डॉ रविंद्र सैनी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात ,शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं से कराया अवगत
देहरादून,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के प्रदेश स्तर पर सांसद प्रतिनिधि शिक्षा डॉ रविंद्र कुमार सैनी प्रधानाचार्य एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान डॉ. सैनी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई में कार्यरत संविदा के अंतर्गत नियुक्त वार्ड ब्वाय्ज तथा वार्ड आया को मात्र ₹8000 मानदेय दिया जा रहा है जिसके कारण उनकी स्थिति बहुत दयनीय है। वार्ड बॉय ,वार्ड आया की नियुक्ति समाचार पत्रों में विज्ञप्ति के आधार पर हुई थी तथा इनका साक्षात्कार भी लिया गया था। अतः इनकी नियुक्तियां नियुक्ति प्रक्रिया के तहत हुई थी ।इन वार्ड ब्वायज तथा वार्ड आयाज को 15 वर्ष हो गए हैं अपने पदों पर दिन-रात कार्य करते परंतु उन्हें मात्र ₹8000 मानदेय दिया जा रहा है। डॉ.सैनी ने इन वार्ड बॉय ,वार्ड आयाज के मानदेय में वृद्धि तथा सेवा शर्तों में सुधार करने की अपील मुख्यमंत्री से की। डॉ रविंद्र कुमार सैनी ने अपने विद्यालय में इंटरमीडिएट स्तर पर विज्ञान वर्ग कृषि वर्ग तथा वाणिज्य वर्ग के तहत मिली वित्तविहीन मान्यता को सवित्त करने की अपील माननीय मुख्यमंत्री से की ।डॉ. सैनी ने राजकीय इंटर कॉलेज जस्सोवाला मे कला वर्ग की कक्षाएं संचालित करने के आदेश देने की अपील की क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में विज्ञान वर्ग के अलावा कला वर्ग भी छात्र-छात्राएं लेना चाहते हैं। डॉ रविंद्र कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री से अपील की कि शिक्षकों को स्वत सत्र लाभ दिए जाने का शासनादेश जारी किया जाए तथा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुरूप शिक्षकों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए । अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में राजकीय विद्यालयों की भांति समस्त सरकारी योजनाओं को लागू किया जाए। शिक्षा विभाग में पारदर्शी स्थानांतरण नीति को लागू कर वर्षों से दुर्गम में सेवा दे रहे शिक्षकों को सुगम में स्थानांतरित किया जाए। मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में मानदेय की श्रेणी में लाया जाए तथा तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए। मानदेय प्राप्त कर रहे शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति दी जाए जैसी सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा गया। मुख्यमंत्री ने बहुत ही गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए सभी समस्याओं को सकारात्मक रूप से हल करने का आश्वासन डॉ. सैनी को दिया। डॉ रविंद्र कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर लिखी एक कविता भी माननीय मुख्यमंत्री को भेंट की जिसकी प्रशंसा मुख्यमंत्री ने करते हुए कहा कि डॉ रविंद्र सैनी एक बहुत अच्छे लेखक और कवि हैं।