विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कृष्णा विहार पहुंचकर शहीद राकेश चंद्र रतूड़ी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

सहसपुर, नगर निगम क्षेत्र आर केडिया वार्ड 93 बड़ोवाला के कृष्णा विहार निवासी शहीद राकेश चंद्र रतूड़ी की पुण्यतिथि पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कृष्णा विहार पहुंचकर शहीद राकेश चंद्र रतूड़ी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शहीद राकेश चंद्र रतूड़ी भारतीय सेना की 6 महार रेजीमेंट में हवलदार के पद पर सेवारत थे जो 10 फरवरी 2018 को जम्मू कश्मीर के सुजान कैंप में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।
विधायक एवं उपस्थित सभी जनों ने इस दौरान शहीद राकेश चंद्र को याद कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा की हम अपने वीर शहीदों को कभी भुला नहीं सकते। वह हमेशा हमारे हृदय में जीवित रहते है जिससे देश के लिए उनकी दी गई कुर्बानी को हम हमेशा याद रखते हैं। देवभूमि उत्तराखंड वीरों की भूमि हैं। उत्तराखंड के लगभग हर एक परिवार से आज एक युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर रहा हैं।
अपने जवानों के हौसले, धैर्य, संयम, और संकल्प को देखते हुए आज हम यह विश्वास के साथ कह सकते है कि दुनिया की कोई ताकत भारत माता की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकती।
इस दौरान शिवालिक नगर मण्डल अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत , क्षेत्रीय पार्षद वीणा रतूड़ी , शेखरानंद रतूड़ी, सूबेदार ढिगारी कृष्णा, चंद्रबनी पार्षद सुखबीर बुटोला, मदन सिंह मोहन सिंह बिष्ट , सूबेदार तिकेंद्र सिंह बिष्ट ,सूबेदार मेजर मनबर, शकुंतला देवी, संगीत मिश्रा आदि मौजूद रहें