जनपद चंपावत पुलिस द्वारा ऑपरेशन कामधेनु के तहत आमजन को किया जागरूक

चंपावत, देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक  जनपद चंपावत के आदेशानुसार जनपद में सड़को पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण अक्सर यातायात अवरुद्ध होने की स्थिति उत्पन्न होने एवम इन पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाएं घटित होने तथा आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियंत्रण लगाएं जाने हेतु जनपद स्तर पर “ऑपरेशन कामधेनु”की शुरुवात की गई हैं।जिस क्रम में थाना टनकपुर/थाना बनबसा क्षेत्र मैं पशुपालन विभाग के सहयोग से ऑपरेशन कामधेनु के तहत आमजन नागरिक को जागरूक किया गया ! साथ ही बताया गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने पशु का रजिस्ट्रेशन नही कराया जाता हैं या पशु को सड़क पर आवारा छोड़ता है तो उस व्यक्ती के विरुद्ध उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधीनियम – 2007 के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।जनपद चम्पावत पुलिस का *”ऑपरेशन कामधेनु”* लगातार जारी है। इस दौरान प्रभारी यातायात श्री ज्योति प्रकाश,उपनिरीक्षक सोनू सिंह बोरा, हेड कांस्टेबल नवीन चंद, कांस्टेबल योगेश जोशी, गोताखोर रविंद्र पहलवान पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा अधिकारी विजयपाल प्रजापति, करण नेगी नगर पालिका विभाग से बसंत राज आदि मौजूद रहे।