ग्राहक पंचायत ने खादी मेले मॆ ग्राहकों को जागरूक किया

ग्राहक पंचायत ने खादी मेले मॆ ग्राहकों को जागरूक किया

उदयपुर, खादी मेले मॆ अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने पंचायत के ग्राहक पखवाडा कार्यक्रम के तहत मेले मॆ ग्राहकों को अपने अधिकार बताते हुए कोई भी सामग्री लेने पर बिल लेने का आग्रह किया एवं दुकान मालिकों को बिल उपलब्ध कराने की बात कही ।पंचायत के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा ने बताया कि मेले मॆ कूछ दुकानों पर पेकीग खाद्य सामग्री पर पेकिग तिथि ,समाप्ति तिथि ,मूल्य एवं वजन नहीँ लिखे जाने के कारण ऐसी सामग्री को नहीँ बेचने की अपील करते हुए उस पर सभी मानक तय किये गये हे उसके अनुसार सामग्री मेले मॆ ग्राहकों को उपलब्ध कराने के लिये समझाया एवं मौके पर गुलाब सिंह जी गरासिया सम्भाग खादी अधिकारी को बुलाकर वस्तु स्थति से अवगत कराया तब उन्होने दुकानदारों को तत्काल पेकिग सामग्री पर कोई भी कमी पाये जाने पर कार्यवाई करने की बात करते हुए सुधारने के निर्देश दिये ।

इस दौरे मॆ ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ,नारायण पंचोली ,मांगीलाल भोई ,रमेश शर्मा ,अशोक शर्मा ,मांगीलाल मेघवाल,रणजीत सिंह ,सूर्य प्रकाश पालीवाल,नरोत्तम गौड़ , ,जया कचरु ,संगीता जेन ,समीक्षा गौड़ ,हरी देवी ,नीलू शर्मा आदि शामिल थे ।ग्राहक पंचायत ने खादी मेले मॆ ग्राहकों को जागरूक किया ::::: खादी मेले मॆ अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने पंचायत के ग्राहक पखवाडा कार्यक्रम के तहत मेले मॆ ग्राहकों को अपने अधिकार बताते हुए कोई भी सामग्री लेने पर बिल लेने का आग्रह किया एवं दुकान मालिकों को बिल उपलब्ध कराने की बात कही ।पंचायत के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा ने बताया कि मेले मॆ कूछ दुकानों पर पेकीग खाद्य सामग्री पर पेकिग तिथि ,समाप्ति तिथि ,मूल्य एवं वजन नहीँ लिखे जाने के कारण ऐसी सामग्री को नहीँ बेचने की अपील करते हुए उस पर सभी मानक तय किये गये हे उसके अनुसार सामग्री मेले मॆ ग्राहकों को उपलब्ध कराने के लिये समझाया एवं मौके पर गुलाब सिंह जी गरासिया सम्भाग खादी अधिकारी को बुलाकर वस्तु स्थति से अवगत कराया तब उन्होने दुकानदारों को तत्काल पेकिग सामग्री पर कोई भी कमी पाये जाने पर कार्यवाई करने की बात करते हुए सुधारने के निर्देश दिये ।इस दौरे मॆ ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ,नारायण पंचोली ,मांगीलाल भोई ,रमेश शर्मा ,अशोक शर्मा ,मांगीलाल मेघवाल,रणजीत सिंह ,सूर्य प्रकाश पालीवाल,नरोत्तम गौड़ , ,जया कचरु ,संगीता जेन ,समीक्षा गौड़ ,हरी देवी ,नीलू शर्मा आदि शामिल थे ।