मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में “विंटर लाइन कार्निवल-2022” का शुभारंभ किया

मसूरी,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मसूरी में “विंटर लाइन कार्निवल-2022” का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यकम देखे और स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए वर्ष के आगमन के साथ मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन देश-विदेश के पर्यटकों तथा विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकारों आदि के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। यह कार्निवल पर्यटन व लोक संस्कृति का अनूठा संगम है। उन्होंने कहा कि मसूरी विंटर कार्निवल उत्तराखण्डवासियों के लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखण्ड आए सभी पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र है। इसके माध्यम से कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय निवासी तथा पर्यटक उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मसूरी में “विंटर लाइन कार्निवल-2022” का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यकम देखे और स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए वर्ष के आगमन के साथ मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन देश-विदेश के पर्यटकों तथा विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकारों आदि के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। यह कार्निवल पर्यटन व लोक संस्कृति का अनूठा संगम है। उन्होंने कहा कि मसूरी विंटर कार्निवल उत्तराखण्डवासियों के लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखण्ड आए सभी पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र है। इसके माध्यम से कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय निवासी तथा पर्यटक उपस्थित रहे।