भारतीय किसान संघ का दिल्ली कूच करने का आव्हान

हरिद्वार,रैली निकालकर जिला अध्यक्ष के गांव मैं दिल्ली कूच करने का आव्हान भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी उर्फ राज सिंह वर्मा के लक्सर तहसील के गांव भूरनी मे रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए, लोगों से आह्वान किया की भारी संख्या में 19 दिसंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में किसानों के शक्ति का प्रदर्शन करेंगे l क्योंकि किसानों को आजादी के 75 वर्ष बाद भी किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य नहीं मिल पाया, फसल के लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य , कृषि यंत्र व उर्वरकों, बीज, खाद, कीटनाशक पर जीएसटी समाप्त की जाए l किसान सम्मान निधि बढ़ाकर हर किसान को प्रति वर्ष 18000 सुनिश्चित किए जाएंl  सरकार सभी प्रकार के जीएम बीटी व जीएम सरसों का निर्णय तुरंत वापस ले, फसल अवशेष जलाने पर किसानों पर हो रहे कार्रवाई व आर्थिक दंड समाप्त करें, क्योंकि फसलों के अवशेष से मात्र 4% प्रदूषण हो रहा है जबकि इंडस्ट्रीज और अन्य कारणों से 96% प्रदूषण हो रहा है, इसके अलावा गणना धान गेहूं की खरीद के 14 दिन बाद ब्याज के प्रावधान के लिए कानून बनाया जाए,  इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी उर्फ राज सिंह वर्मा ग्राम समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार दीपक चौधरी विशाल चौधरी विनोद चौधरी श्रीमती सुषमा देवी श्रीमती भरपाई देवी श्रीमती शकुंतला देवी रोहतास सिंह देवेंद्र सिंह आजाद सिंह रकम सिंह उमेश चौधरी सुशील कुमार गौरव चौधरी सहित अनेक महिला पुरुष बच्चों ने भाग लिया