भारतीय किसान संघ ने 19 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली किसान रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया

 

हरिद्वार,ग्राम समितियों की बैठक करके भारतीय किसान संघ उत्तराखंड 19 दिसंबर रामलीला मैदान नई दिल्ली में किसान गर्जना रैली को सफल बनाने के लिए हरिद्वार जनपद मे ग्राम समितियों की बैठक की गई l

हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर तहसील के बहादराबाद विकासखंड के गांव शिवगढ़ और दुर्गा गढ़ व भगवानपुर तहसील के धीर माजरा और खजूरी तथा लक्सर तहसील मैं जिला अध्यक्ष चौधरी राकेश उर्फ राज सिंह के गांव भूरनी मैं ग्राम समितियों की बैठक की गई l

बैठक में किसानों को लागत के आधार पर फसल का लाभकारी मूल्य देने, महंगाई के अनुपात में किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी करके 18000 हर खाते में भेजने, कृषि यंत्रों, बीज, खाद, दवाइयों पर जीएसटी समाप्त करने, जीएम सरसों ,जीएम बैंगन, जीएम कपास आदि की स्वीकृति रद्द करने और गन्ना किसानों को 14 दिन के बाद ब्याज सहित भुगतान करने की सरकार से मांग की ,

बैठक को संबोधित करते हुये भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री सुकर्मपाल सिंह राणा ने कहा कि सरकार बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक नुकसान की भरपाई  तुरंत करें और आवारा पशुओं के दुवारा किए जा रहे फसल नुकसान को  क्षतिपूर्ति के रूप में किसानों को मुआवजा देने की मांग की l

संगठन मंत्री सुकर्मपाल सिंह राणा ने कहा कि भारतीय किसान संघ किसानो के मुद्दों को लेकर गांव गांव गली गली ,हर घर तक पहुंच रहा है, सुकर्मपाल सिंह राणा ने सभी कार्यकर्ता से 18 दिसंबर की रात्रि में ट्रेनों से बसों से मेटाडोर से निजी गाड़ियों से दिल्ली के रामलीला मैदान  पहुँचनेकी अपील की l

इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि जब तक किसान संगठित नहीं होगा, तब तक उसकी सुध कोई नहीं लेगा l इस मौके पर खंड अध्यक्ष बहादराबाद खूब सिंह चौहान, विकास खंड मंत्री बहादराबाद अरविंद चौहान, जिला कार्यसमिति सदस्य मास्टर अतर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मास्टर नकली राम जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय त्यागी जी के अलावा शिवगढ़ ग्राम समिति के अध्यक्ष शोरन सिंह चौहान, ग्राम समिति के मंत्री गुरुप्रसाद, अमरपाल, संकुल, विकासखंड सदस्य मास्टर संजीत सिंह, दुर्गा गढ़ में तेजपाल सिंह, राम, यश चौहान ,कर्मवीर सिंह ,शीशपाल, पिन कुमार, नरेश कुमार, धीर मजरा, ओम प्रकाश, यशपाल, डॉ सविंदर सिंह, खजूरी में हिमांशु त्यागी, प्रतीक त्यागी, संजीव त्यागी ,हरिओम त्यागी, चंदन त्यागी, भूरनी मैं जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी उर्फ राज सिंह, ग्राम समिति के मंत्री सचिन कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और 19 दिसंबर दिल्ली रामलीला मैदान में रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया