हर्रावाला, उत्तराखंड। देश के प्रतिष्ठित उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हररावाला देहरादून में प्रथम भव्य दीक्षांत समारोह आगामी 16 दिसंबर को विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर हर्रावाला में आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ राजेश अधाना ने बताया कि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी जी के निर्देशन में दीक्षांत समारोह को भव्य एवं गरिमापूर्ण बनाने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद प्रथम बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाना है। जिसमें विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह(से.नि.) की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में प्रभारी कुलसचिव की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें तीनों परिसरो के परिसर निदेशक सहित वरिष्ठ शिक्षकों एवं विभिन्न समिति के सदस्यों ने भाग लिया। समीक्षा बैठक का संचालन उप सचिव डॉ संजय गुप्ता ने किया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मीडिया प्रभारी डॉ नवीन जोशी जी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में एम.डी., एम.एस. एवं बीएएमएस की डिग्री अवार्ड की जाएंगी। विश्वविद्यालय में सर्वोत्तम अंक पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को गोल्ड मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं कार्यों के लिए व्यवस्थित समितियों के माध्यम से विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों एवं अधिकारियों को नामित किया गया है जिससे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके। विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव प्रो० बालकृष्ण पवार ने बताया इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के हजारों की संख्या में विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। इस दीक्षांत समारोह में यू जी एवं पीजी की 16 सौ से अधिक डिग्रियों का वितरण किया जाएगा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग मुख्य परिसर के परिसर निदेशक प्रोफेसर डी.पी. पैन्यूली द्वारा की जा रही है। हमारे देश एवं विदेशों में उत्तराखंड एवं आयुर्वेद के ज्ञानगंगा प्रवाह को प्रवाहित करने वाले उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय मैं प्रथम बार दीक्षांत समारोह आयोजित करने के लिए सभी शिक्षक गणों कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में हर्ष एवं प्रसन्नता व्यक्ति की गई।
Home UTTARAKHAND NEWS उत्तराखंड। देश के प्रतिष्ठित उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून में प्रथम भव्य...