सीओ विवेक कुमार को विदाई तथा नई सीओ पल्लवी त्यागी का किया स्वागत

सीओ विवेक कुमार को विदाई तथा नई सीओ पल्लवी त्यागी का किया स्वागत
रुड़की।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से रूडकी सीओ विवेक कुमार के लक्सर स्थान्तरण पर समिति के सदस्यों द्वारा उनको ससम्मान विदाई दी गई,साथ ही नवागंतुक सीओ सुश्री पल्लवी त्यागी का स्वागत भी किया गया।विदाई अवसर पर सी ओ विवेक कुमार ने कहा कि रूडकी की प्रबुद्ध,शिक्षित व सम्भ्रांत जनता,राजनेताओं,सामाजिक संगठनों,पत्रकारों तथा व्यापारियों के हर अवसर पर सकारात्मक एवं सहयोगात्मक व्यवहार उनको जीवन पर्यंत याद रहेगा।उन्होंने कहा कि सबसे कठिन रुड़की में कांवड़ यात्रा व मेला पिरान कलियर उनके लिए परीक्षा की घड़ी रही,जिसमे हर वर्ग,हर विभाग और मेरे पुलिस विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा।विवेक कुमार ने कहा कि मुझे रूडकी में रह कर बहुत कुछ सीखने को मिला,जो मेरे जीवन की यादों का एक अध्याय बन गया है।समिति के संयोजक व शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि विवेक कुमार का रूडकी में कार्यकाल एक मिसाली और गौरवपूर्ण रहा।उन्होंने हमेशा कानून और न्याय के साथ-साथ मानवीय मूल्यों के अनुरूप जनता की समस्याओं का निदान किया।हर समय एक आम आदमी भी बेझिझक अपनी बात व समस्या रखने कोई भय या डर महसूस नही करता था।मंगलौरी ने कहा कि विवेक कुमार एक कुशल,ईमानदार,लग्नशील व कर्तव्यपरायण अधिकारी के साथ एक बुद्धिजीवी भी है,जो उनके व्यक्तित्व से ज्ञात हो जाता है।इस अवसर पर पार्षद मोहसिन अल्वी,किसान नेता मदन सिंह पंवार,पूर्व पोस्ट मास्टर अब्दुल रहमान अंसारी, मौलाना अरशद कासमी, विकास वशिष्ट,मिक्की जैदी,दीपक अरोरा,नफीसुल हसन आदि मौजूद रहे।