अल्मोड़ा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मॉल रोड अल्मोड़ा में ₹91.24 लाख की लागत से राजकीय पुस्तकालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने NCC कैडेट्स तथा अन्य प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के साथ “उत्तराखण्ड राज्य श्रेष्ठ राज्य” विषय पर संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं से उनके शैक्षिक अनुभवों के बारे में चर्चा की तथा पुस्तकालय के संसाधनों के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने टाटा के CSR मद के माध्यम से रेडक्रॉस समिति अल्मोड़ा को दी गयी वैक्सीनेशन वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कैनिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, सासंद अजय टम्टा समेत ज़िला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।