मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक जनता की समस्याएं सुनी व अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया द्वार’ के अंतर्गत ‘जन संवाद’ कार्यक्रम में

टनकपुर, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ‘मुख्य सेवक आपके द्वार’ के अंतर्गत ‘जन संवाद’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए जनता की समस्याएं सुनी व अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जो समस्या जिला स्तर पर हल हो सकती है उनका समाधान निर्धारित समय पर होना चाहिए और वह समस्या अनावश्यक शासन या उनके स्तर पर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माँ पूर्णागिरि धाम में आने वाले लाखों श्रद्धालु हमारे चंपावत, लोहाघाट व पिथौरागढ़ के साथ ही अन्य जिलों में घूमें, इसके लिए हम मंदिर माला मिशन के अंतर्गत पौराणिक मंदिरों एवं स्थानों को जोड़कर एक सर्किट के रूप में विकसित कर रहे हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पींचा,पालिकाध्यक्ष श्री विपिन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री निर्मल महरा, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, सीडीओ श्री आर एस रावत आदि उपस्थित रहे।