मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में  सचिवालय में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए Rural Infrastructure Development Fund के सम्बन्ध में बैठक हुई

देहरादून,मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में  सचिवालय में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए Rural Infrastructure Development Fund के सम्बन्ध में बैठक हुई। मुख्य सचिव ने सभी सम्बन्धित विभागों को स्वीकृत लक्ष्य के सापेक्ष अगले एक हफ्ते में सभी प्रस्ताव वित्त को शीघ्र भेजने के साथ ही DPR नाबार्ड को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक सप्ताह और पाक्षिक रूप से प्रस्तावों की लगातार मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय सचिवों को IRDF के अंतर्गत प्रस्तावों को विभागीय कैलेंडर से जोड़ते हुए स्वीकृति से लेकर डिस्बर्शमेंट तक निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने और प्रोजेक्ट कम्प्लीशन रिपोर्ट्स भी शीघ्र जमा कराए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, सचिव श्री दिलीप जावलकर, श्री वी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम एवं श्री रविनाथ रमन सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।