देहरादून,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह में शारदा स्वर संगम फिल्म प्रोडक्शन एवं हमरो पहाड़ उत्तराखंड सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित ‘‘आवाज सुनो पहाड़ों की‘‘ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखण्ड के युवा उभरते कलाकारों की आवाज पूरे भारत में पहुंचेगी। आज हमारे प्रदेश के कलाकार अपनी कला के माध्यम से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, लोगो की मेहनत और उसके प्रति ईमानदारी उन्हें सफलता की ओर ले जाती है। हम सब में प्रतिभा किसी न किसी रूप में होती है बस हमें उसे पहचान कर निखारने की आवश्यकता होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति विज्ञान आधारित है। आज के समय में जो बड़े-बड़े वैज्ञानिक खोज और रिसर्च कर रहें हैं, हमारे पूर्वज वो कार्य सदियों से करते आ रहे हैं इसीलिए हमारी संस्कृति विज्ञान आधारित रही है इससे कोई झुठला नही सकता। इस अवसर पर घन्ना नंद घन्ना और पदमश्री माधुरी बर्तवाल उपस्थित रहे।
Home UTTARAKHAND NEWS मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह में शारदा स्वर संगम...